21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासियों ने किया विरोध सम्मेलन

कुरमी समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने के आंदोलन के विरोध में रविवार को प्रखंड के टाटी सिंगारी में आदिवासी समाज ने विरोध सम्मेलन किया.

अनगड़ा.

कुरमी समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने के आंदोलन के विरोध में रविवार को प्रखंड के टाटी सिंगारी में आदिवासी समाज ने विरोध सम्मेलन किया. इसमें अनगड़ा पूर्वी क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. कुरमी को आदिवासी सूची में सूचीबद्ध करने की किसी भी प्रयास का विरोध किया गया. मुख्य वक्ता टाटी के मुखिया रामानंद बेदिया ने कहा कि अपनी पहचान, हक व अधिकार को संरक्षित करने के लिए हमें एकजुट होना होगा. सिल्ली विस में आदिवासी वोटर ही कुरमी जाति के लोगों को विधायक बनाते आयें है, लेकिन उन्होंने इसका मान नहीं रखा. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी छोड़ने की घोषणा की. मौके पर जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा, सावित्री देवी, अमित सिंह मुंडा, श्यामसुंदर बेदिया, बालेश्वर बेदिया, धर्मनाथ बेदिया, बिरसा तिर्की, गणेश बेदिया, शिवचरण मुंडा, मानकी जगन्नाथ शाही, दिगंबर सिंह मुंडा, रामदास लोहरा, दिगंबर सिंह मुंडा, शंभू मुंडा, निरंजन बेदिया, भोलानाथ बेदिया, पुष्पा देवी, अरुण बेदिया, कंचन बेदिया, बीरबल बेदिया, शनिका बेदिया, आनंद लोहरा, अरविंद बेदिया, अजय बेदिया, संतोष बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel