प्रतिनिधि, खूंटी लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा डिस्पैच सेंटर से मतदान के दिन मतदान केंद्र और मतदान के बाद कलेक्शन सेंटर पर कार्य निष्पादन व दायित्वों से मतदान अधिकारियों (प्रथम) को अवगत कराया. चुनाव कार्य में उपयोग में लाये जानेवाले विभिन्न प्रपत्रों की चर्चा करते हुए उन प्रपत्रों के संधारित करने के संबंध में बताया गया. मॉक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के बाद प्रपत्रों का पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया. उन्हें इवीएम के माध्यम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सीयू, बीयू व वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की व्यावहारिक जानकारी दी गयी. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने मतदान कर्मियों को उनके कर्तव्य एवं जिम्मेवारी से अवगत कराया. कहा कि पूरे मन से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि कार्य निष्पादन में किसी तरह की भूल न हो. कहा कि किसी एक मतदान कर्मी की गलती से पूरी मतदान की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. प्रशिक्षण के दौरान चुनाव कार्य निष्पादन से संबंधित प्रश्नोत्तर के माध्यम से मतदान अधिकारी प्रथम की कार्य कुशलता की जांच की गई. इस दौरान डीईओ अपरुपा चौधरी और डीएसइ अभय कुमार ने प्रशिक्षण केंद्रों पर स्थापित सुविधा केंद्र का निरीक्षण कर मास्टर ट्रेनरों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टल वोटिंग की वजह से किसी भी स्थिति में प्रशिक्षण कार्य प्रभावित नहीं करें. प्रशिक्षण के बाद पोस्टल वोटिंग के लिए आवेदन करने वाले मतदान अधिकारियों ने संबंधित प्रशिक्षण केंद्र स्थापित सुविधा केंद्र पर पोस्टल बैलेट के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है