Tow-Away Zone, Ranchi News, रांची न्यूज : राजधानी रांची को जाम मुक्त बनाने के लिए रांची नगर निगम ने शहर के 20 जगहों को टो-अवे जोन घोषित किया है. चिह्नित किये गये स्थानों पर निगम ने शनिवार को सूचना पट्ट भी लगा दिया. टो-अवे जोन घोषित किये जाने के बाद 27 जनवरी से उपनगरआयुक्त कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व में अभियान चलायेगा. इस अभियान में इंफोर्समेंट अफसरों का दल, ट्रैफिक पुलिस व थाना के जवान भी शामिल होंगे. इस दौरान जो वाहन इस जोन में पाये जायेंगे, उन्हें क्रेन से उठा लिया जायेगा.
जब्त किये वाहनों से निगम 200 रु जुर्माना वसूलेगा. इसके बाद जब्त वाहन ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया जायेगा, जो वाहन के विभिन्न कागजात की जांच करेगी. कोई कागजात न होने पर नियमानुसार फाइन लगाया जायेगा. आने वाले दिनों में निगम की तैयारी हरमू रोड से बाइपास, राजभवन से रिम्स होते हुए बरियातू रोड तथा मोरहाबादी से एसएसपी आवास सहित कई जगहों को टो-अवे जोन बनाने की है.
टो-अवे जोन में कचहरी रोड स्थित रांची नगर निगम का नया भवन, अटल वेंडर मार्केट, रेडियम रोड, मेन रोड, रोस्पा टॉवर, कचहरी रोड में गोपाल कॉम्प्लेक्स, नागा बाबा खटाल, अलबर्ट एक्का चौक, जेवियर कॉलेज, आर्किड अस्पताल, पेंटालून लालपुर, किशोरगंज चौक, हरमू चौक, सर्कुलर रोड, वीमेंस कॉलेज, कांटाटोली चौक, कोकर चौक व करमटोली चौक शामिल हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra