15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WSC में झारखंड के तीन छात्रों का चयन, देश भर से 58 विद्यार्थियों की टीम भारत का करेगी प्रतिनिधित्व

वर्ल्ड स्किल्स कंपीटीशन (WSC)-2022 में राज्य के तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया है. रांची से याशिका और मोहित प्रकाश व बोकारो से स्वाति कुमारी का चयन हुआ है. तीनों इंजीनियरिंग के छात्र हैं. वहीं, देश भर से 58 विद्यार्थियों की टीम भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

Ranchi News: वर्ल्ड स्किल्स कंपीटीशन (WSC)-2022 में राज्य के तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया है. रांची से याशिका और मोहित प्रकाश व बोकारो से स्वाति कुमारी का चयन हुआ है. तीनों इंजीनियरिंग के छात्र हैं. प्रतियोगिता अक्टूबर में ही शुरू होगी. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले तीनों विद्यार्थी जर्मनी, लक्जमबर्ग व ऑस्ट्रिया जायेंगे. इनका चयन राष्ट्रीय स्किल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद हुआ. वहीं देश भर की 58 सदस्यीय टीम छह अलग-अलग कौशल में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इनमें 19% छात्राएं हैं.

झारखंड से चयनित विद्यार्थी इंडस्ट्री 4.0, रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन और कंस्ट्रक्शन में नये आयाम का प्रदर्शन करेंगे. वर्ल्ड स्किल्स कौशल उत्कृष्टता और विकास का वैश्विक केंद्र है. इसका उद्देश्य युवा, उद्योग जगत व प्रशिक्षकों को एकजुट करना है़ पारंपरिक ट्रेड को आधुनिक उद्योग और सेवा क्षेत्र में शामिल कर बहुकुशल प्रौद्योगिकी करियर तैयार करना है.

Also Read: झारखंड के इस जिले में होंगे केदारनाथ मंदिर और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 15 लाख की लागत से हुआ निर्माण
याशिका सीपीआइ ड्रिल मशीन पेश करेंगी

हरमू की याशिका चार से सात अक्तूबर तक जर्मनी में होनेवाली इंडस्ट्री 4.0 प्रतियोगिता में शामिल होने केे लिए रवाना हो चुकी है. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा याशिका ने बताया कि वह प्रतियोगिता में सीपीआइ ड्रिल मशीन पेश करेगी. कंप्यूटर प्रोग्राम से संचालित इस मशीन को व्यक्ति कहीं बैठ कर इस्तेमाल कर सकता है. यह ड्रिल मशीन लोहे में दोनों तरफ से छेद करने में उपयोगी होगी.

कंक्रीट निर्माण को तीन मॉड्यूल में पूरा करेंगे मोहित

चटकपुर कांके के मोहित प्रकाश 24 से 26 नवंबर को ऑस्ट्रिया में होनेवाली कंस्ट्रक्शन कौशल प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे. सिविल इंजीनियरिंग के छात्र रहे मोहित प्रतियोगिता में सीमेंट के डोका कंपोनेंट का इस्तेमाल कर कंक्रीट निर्माण को तीन मॉड्यूल में पूरा करेंगे. प्रतियोगिता के दौरान दी गयी ड्राइंग को पढ़ कर उसके अनुरूप लेआउट तैयार करना होगा.

रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन में भाग लेंगी स्वाति

बोकारो की स्वाति 17 से 20 अक्तूबर तक लक्जमबर्ग में रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन प्रतियोगिता का हिस्सा होंगी. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा ने सिक्स एक्सीसी आर्क्यूलेटेड रोबोट सिस्टम तैयार किया है. यह रोबोट के फंक्शन और काम करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा. इसके लिए रोबोट के सेंसर, कैमरा फंक्शन को मजबूत कर उसे ह्यूमन हैंड में दक्ष बनाया गया है.

रिपोर्ट: अभिषेक रॉय, रांची

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel