17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : तीन नये बिशप ने काउंसिल की सदस्यता ग्रहण की

झारखंड बिशप काउंसिल की ली सदस्यता

रांची. झारखंड बिशप काउंसिल की बैठक शनिवार को कांके में हुई. इस अवसर पर तीन नये बिशपों ने काउंसिल की सदस्यता ग्रहण की. इनमें बिशप थॉमस मुंडू, बिशप अनुराग मिंज एवं बिशप साइमन तिग्गा शामिल हैं. इससे पूर्व बैठक में प्रारंभिक प्रार्थना बिशप अनिल रेभेन द्वारा हुई. बिशप एमएम पांडा ने कहा कि बैठक में काउंसिल के कार्यों की समीक्षा की गयी. भावी कार्यक्रमों पर भी विचार किया गया. काउंसिल के अध्यक्ष बिशप अनिल रेभेन ने पवित्र वचन, व्यवस्था विवरण 10:12 के आधार पर अपना संदेश दिया. अंतिम प्रार्थना बिशप जयवंत तिर्की ने की.

श्री महावीर मंडल का चुनाव आज

रांची. श्री महावीर मंडल रांची का चुनाव रविवार को श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट कार्यालय परिसर अपर बाजार में दिन के 10 बजे से होगा. सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी केंद्रीय चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने प्रेस मीट में दी. उन्होंने कहा कि चुनाव शाम पांच बजे तक चलेगा. शाम छह बजे के बाद मतगणना शुरू होगी. देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. चुनाव बैलेट के माध्यम से होगा. 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं की सुविधा के लिए तीन बूथ व वृद्ध मतदाताओं के लिए एक अलग से बूथ बनाया गया है. मतदान सीसीटीवी की निगरानी में होगा. एलइडी स्क्रीन भी लगाया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. प्रेस मीट में नीलांबर साहू, राजू यादव, शंकर प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, बिंदुल वर्मा, भाष्कर वर्मा, आलोक पीतांबर, राजू चौधरी व निहाल कुंभकार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel