प्रतिनिधि, नामकुम.
थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना रामपुर रिंग रोड चौराहा में हुई. जहां तेज रफ्तार एसयूवी जेएच 01जीसी7152 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक समेत सवार एसयूवी में फंस गये. चालक 100 फीट दूर जाने के बाद एसयूवी को खड़ा कर भाग गया. दुर्घटनास्थल पर ही राकेश महतो (24) पिता दिनेश महतो की मौत हो गयी. वहीं घायल राजकिशोर (35) पिता नंदकिशोर महतो को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसयूवी युवती चला रही थी. जिसमें तीन युवक व दो युवती सवार थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी. वहीं दूसरी दुर्घटना पुरुलिया रोड के रेलवे क्रॉसिंग स्वर्णरेखा पुल के पास हुई. जहां रांची से पूर्णिया बिहार जा रही शिवम बस बीआर 51पी1925 ने जोरार की ओर से आ रहे बाइक जेएच 01डीएम2023 सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. मृतक सिल्ली का बताया जा रहा है. परंतु अबतक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस शव व वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

