रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि एनएसएस द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पांच जून से तीन दिनों तक कार्यक्रम चलायेगा. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गयी है.
विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस क्रम में तीन जून को विवि अंतर्गत कॉलेजों व पीजी विभागों में पर्यावरण संरक्षण विषय पर भाषण, निबंध, क्विज, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. चार जून को विवि स्तरीय विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में दिन के 10 बजे दिन से होगा. उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों व पीजी विभागों में संपन्न पर्यावरण दिवस को लेकर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताअों के विजेता शामिल होंगे. जबकि पांच जून को आर्यभट्ट सभागार में पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन सहित विवि स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताअों को पुरस्कृत किया जायेगा.सिद्धो-कान्हू पार्क में होगा कार्यक्रम
रांची. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सिद्धो-कान्हू पार्क कार्यक्रम का आयोजन होगा. झारपार्क सुबह 6.30 बजे से कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस मौके पर नुक्कड़ नाटक भी होगा. पेंटिंग पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी स्कूली बच्चों के बीच होगा. समारोह के अतिथि झारपार्क के ओएसडी विश्वनाथ साह होंगे. इस मौके पर झारपार्क के डिप्टी डायरेक्टर अजय कुमार भी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है