रांची. शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए रांची नगर निगम हर माह सफाई पर तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रहा है. इसके बावजूद निगम को कचरा यूजर चार्ज के रूप में हर माह मात्र 41 लाख रुपये की प्राप्ति हो रही है. इस प्रकार सफाई कार्य के एवज में निगम को हर माह 2.50 करोड़ से अधिक राशि का घाटा लग रहा है.
सफाई व्यवस्था बेपटरी, नतीजा लोग नहीं देते यूजर चार्ज
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव का कार्य स्वच्छता कॉरपोरेशन नामक कंपनी को सौंपा है. लेकिन सफाई व्यवस्था पटरी पर आने के बजाय दिनोंदिन बेपटरी होती जा रही है. कंपनी को जहां हर दिन लोगों के घरों में जाकर कूड़ा उठाना है, वहीं इसके वाहन 10-15 दिनों में एक बार मोहल्ले में आते हैं. इससे लोग घरों में एकत्र किये गये कचरे को खुले जगहों व नालों में फेंकने को विवश हैं. इसी का नतीजा है कि लोग निगम को कचरा यूजर चार्ज का भुगतान नहीं कर रहे हैं.
80 से लेकर तीन हजार तक यूजर चार्ज वसूल करता है निगम
कचरा उठाव के एवज में रांची नगर निगम शहर के आम घर से लेकर शॉपिंग माॅल और होटलों से हर माह 80 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक की राशि वसूल करता है. इसके लिए सरकार द्वारा दर की अलग-अलग स्लैब बनायी गयी है. लेकिन नियमित कचरा उठाव नहीं होने के कारण निगमकर्मी जब यूजर चार्ज वसूली के लिए आते हैं तो लोग उन पर ही भड़क जाते हैं. गुस्साये लोगों की बस एक ही मांग होती है. अगर आपलोग नियमित कचरा उठाव करेंगे तो हम सभी प्रकार के यूजर चार्ज का भुगतान करेंगे. जब कचरा ही नहीं उठेगा तो फिर लोग यूजर चार्ज का भुगतान क्यों करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

