रांची. अशोक नगर में छह डिसमिल जमीन की बिक्री करने के नाम पर पैसा लेकर गबन करने के मामले में अरगोड़ा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में मनोज कुमार, इनकी पत्नी सीमा श्रीवास्तव व मनोज की मां शिरोमणि देवी शामिल हैं. तीनों अशोक नगर रोड नंबर-एक के निवासी हैं. मामले में बूटी निवासी रवींद्र प्रसाद ने 16 दिसंबर 2022 को अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने कहा था कि आरोपियों ने अशोक नगर में अपनी छह डिसमिल जमीन बिक्री करने के नाम पर 50 लाख रुपये लिया था. लेकिन इन लोगों ने उनके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की. वहीं दूसरे व्यक्ति से उस जमीन को बेचने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये में एकरारनामा कर उससे एडवांस में पैसा ले लिया. फिर शिकायतकर्ता को 23 लाख रुपये लौटाया. बाकी पैसा का चेक दिया, जो बाउंस कर गया. अभी भी 27 लाख रुपये बकाया है. वहीं दूसरे जिस व्यक्ति से एकरारनामा किया गया था, उसको भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

