21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों महिला श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

बगला शिव संकटमोचन मंदिर का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शनिवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. प्रात: छह बजे पारंपरिक ढोल, नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से हजारों महिला श्रद्धालुओं ने कलश लेकर यात्रा प्रारंभ की.

रांची. बगला शिव संकटमोचन मंदिर का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शनिवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. प्रात: छह बजे पारंपरिक ढोल, नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से हजारों महिला श्रद्धालुओं ने कलश लेकर यात्रा प्रारंभ की. यह यात्रा स्टेशन रोड ,चुटिया थाना और इंदिरा गांधी चौक होते हुए बनस तालाब तक गयी. वहां कलश पूजन के बाद जल भरकर सभी महिलाएं माथे पर कलश रखकर भगवान के जयकारे के साथ प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचीं. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य यजमान मुनचुन राय, चंदन नायक,कौशल चौधरी, सुमित पांडे, राहुल शर्मा , गुड्डू और सुधांशु शर्मा थे.

कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद व विधायक

कलश यात्रा में सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह , मुकुंद नायक, विहिप के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, रोमित नारायण सिंह, मृत्युंजय शर्मा, सत्यनारायण सिंह, आरती सिंह,सीमा शर्मा,अनीता वर्मा और अर्चना सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोग शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुन्ना कच्छप ,छत्तरधारी महतो,राधेश्याम केशरी,विजय साहू ,लखन महतो, अविचल सिंह,रवि सिंह,विक्की सिंह,गुजा तिर्की, ललन चौधरी,कृष्ण चंद्र सहित अन्य का सहयोग रहा. शोभायात्रा में गायत्री परिवार की रेणु दीदी, शिव चर्चा की किरण दीदी, रेखा महतो, रेखा केशरी, बबीता वर्मा, ललिता ओझा, ललिता महतो, रेणु सिंह, मीणा सिंह,पुष्पा महली,अनिता महली,सूरती देवी,शोभा पांडेय, ममता देवी,मंजू चौधरी,अर्चना सिंह, प्रीति सिन्हा,सीमा महतो,पिंकी सिंह ,सुजाता सिंह सहित काफी महिलाएं शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें