13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का होगा सुरक्षा ऑडिट : डीजीपी

कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद एहतियात के तौर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जिलों के एसपी को दिया निर्देश.

रांची. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप कर हत्या किये जाने के बाद एहतियात के तौर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जिलों के एसपी को अपने क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा ऑडिट कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के जिलों रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला, जमशेदपुर व चाईबासा, गुमला व सिमडेगा के एसएसपी व एसपी को कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान रांची प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश कुमार झा भी मौजूद थे.

इन बिंदुओं पर एसपी को दिये गये निर्देश

अपने जिले के मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, छात्रावासों की सुरक्षा ऑडिट करें.

प्रतिष्ठानों में चाहरदीवारी, दिन- रात में प्रवेश पर नियंत्रण के लिए पास व कार्ड के माध्यम से व्यवस्था हो.

संस्थानों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, परिसर के अंदर गेट, चहारदीवारी के साथ सीसीटीवी लगाना, सीसीटीवी का नियंत्रण कक्ष, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था.

अस्पताल, कॉलेज व पुस्तकालय और छात्रावासों के बीच सुनसान क्षेत्र में रात के समय छात्रों की आवाजाही, रात में डॉक्टरों, छात्रों/नर्सों की सुरक्षा व्यवस्था, अनधिकृत कर्मियों का प्रवेश, पूरी तरह से सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी को लेकर व्यवस्था.

प्रतिष्ठानों की सुरक्षा ऑडिट, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस द्वारा परामर्श दिये जायें.

पुलिस के साथ कॉलेज व अस्पतालों के प्राचार्य के बीच बैठक.पीएस या पुलिस अधिकारी द्वारा किया गया अंतिम दौरा, पीएस/महिला पीएस के ओसी के 112 या मोबाइल नंबर के बारे में जागरूकता फैलाना.

इन प्रतिष्ठानों में पुलिस चौकी की व्यवस्था करना.

कॉलेज व अस्पतालों के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा गश्ती के अलावा पुलिस द्वारा भी गश्त हो.

परिसर या आस-पास नशीली दवाओ, भांग, गांजा, ड्रग्स व शराब की बिक्री ना हो यह सुनिश्चित कराना.

परिसर के किनारे, बाहरी परिसर या गेट पर असामाजिक तत्वों के आवाजाही पर रोक लगाना और नजर रखना.

छेड़छाड़ की शिकायताें पर त्वरित कार्रवाई के अलावा अगर सुरक्षा उल्लंघन की पिछली कोई घटनाएं हो तो उस पर कार्रवाई करना.

जहां पर संस्थान स्थित है उसके बारे में उस इलाके के बारे में सामान्य जानकारी रखना.

सुरक्षा व्यवस्था का मॉक ड्रिल करना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें