प्रतिनिधि, नामकुम.
दशहरा समिति टाटीसिलवे के द्वारा विजयादशमी पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. समिति के सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस वर्ष रावण दहन का आयोजन भव्य होगा. रावण का पुतला 60 फीट व कुंभकर्ण का पुतला 55 फीट का होगा. सभी पुतलों का निर्माण बंगाल के कारीगर कमल मंडल कर रहे हैं. समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने बताया कि पुतला दहन से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम व दर्शकों को बंगाल की आकर्षक जमीनी व आतिशबाजी देखने को मिलेगी. राशेश्वर नाथ मिश्र ने बताया कि अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप व अन्य उपस्थित रहेंगे. अतिथि रॉकेट के माध्यम से पुतला में आग लगायेंगे. रॉकेट लगते ही रावण के पुतले से खून की धार प्रवाहित होगी. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष शंकर प्रसाद, रामेश्वर नाथ मिश्र, मनोरंजन मिश्र, ब्रजेश सिंह, उमेश प्रसाद, रामजी पांडेय, मंगल गुप्ता, मनेश महतो, प्रभुदयाल बड़ाइक, राजेंद्र महतो, शैलेश मिश्रा, राजेंद्र प्रमाणिक, डॉ नित्यानंद मिश्रा, कर्नल बीके सिंह, बिना महतो आदि जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

