12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुलदीप मिंज के आवास के अंदर पसरा था सन्नाटा, बाहर जमी हुई थी लोगों की भीड़

आरइओ के इंजीनियर कुलदीप मिंज के बोड़ेया रोड स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. इडी की टीम सुबह ही इंजीनियर मिंज के साइंस सिटी के सामने स्थित आवास पर पहुंच गयी थी.

रांची. आरइओ के इंजीनियर कुलदीप मिंज के बोड़ेया रोड स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. इडी की टीम सुबह ही इंजीनियर मिंज के साइंस सिटी के सामने स्थित आवास पर पहुंच गयी थी. इनोवा कार से आयी टीम के अंदर जाते ही गेट बंद कर दिया गया. घर से कोई सदस्य नहीं निकल रहे थे. दिन भर लोगों का आना-जाना बंद रहा. इडी की छापेमारी की सूचना मिलने के बाद मीडियाकर्मी भी वहां पहुंचे. लोगों को पल-पल की जानकारी दी जा रही थी. कुलदीप के घर के आसपास बहुत कम ही निजी आवास हैं. इस कारण सड़क से आने-जाने वाले लोगों के लिए यह कौतुहल का विषय था. बोड़ेया या शहर की ओर जाने वाले कई लोग वहां खड़ा होकर समझने की कोशिश कर रहे थे. आसपास से जानने की कोशिश कर रहे थे कि क्या हो रहा है. लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चल रहा था. देर शाम तक इडी की टीम वहां जमा रही.

सेल सिटी में आवास पर छापे के बाद इडी ने अभियंता विकास कुमार को बुलाया

रांची. गुमला में आरइओ के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार के रांची के सेल सिटी स्थित घर पर इडी की टीम ने मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे के करीब छापेमारी की. छापेमारी के समय विकास कुमार मौजूद नहीं थे. बाद में इन्हें इडी के अधिकारी ने फोन कर आवास पर बुलाया. विकास कुमार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेनरल इलेक्शन ऑब्जर्वर का लाइजनिंग अफसर भी बनाया गया था. इडी की छापामारी में इनके ठिकाने से विभाग से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आयी है. मामले में इडी की टीम ने विकास कुमार से बरामद दस्तावेज के अलावा संपत्ति से जुड़ी जानकारी को लेकर भी पूछताछ की है. छापे के दौरान सीआरपीएफ की टीम मौजूद थी. किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक इडी की कार्रवाई जारी थी. विकास कुमार के यहां छापे की सूचना के बाद सेल सिटी में रह रहे लोगों के बीच भी हलचल दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel