21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रांची में लोहड़ी पर खूब मचा धमाल, देह माई लोहड़ी जीवे तेरी जोड़ी…पर थिरके लोग

Ranchi News : सोमवार की सर्द शाम में पंजाबी समाज ने उल्लास और उत्साह के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट किया. जैसे ही लोहड़ी जली, सर्द का अहसास जाता रहा और लोग झूमने लगे.

रांची. सोमवार की सर्द शाम में पंजाबी समाज ने उल्लास और उत्साह के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट किया. जैसे ही लोहड़ी जली, सर्द का अहसास जाता रहा और लोग झूमने लगे. पंजाबी भवन हो या रातू रोड हर जगह उमंग था. कहीं गिद्दा और भांगड़ा पर लोग थिरक रहे थे, तो कही पटाखे छोड़कर लोहड़ी का आनंद ले रहे थे.

बहावलपुरी पंजाबी समाज ने रातू रोड में लोहड़ी प्रज्जवलित की

बहावलपुरी पंजाबी समाज ने सोमवार को कृष्णा नगर कॉलोनी चौक पर लोहड़ी का त्योहार मनाया. अरदास और मंत्रोच्चारण के साथ राज्यसभा सांसद महुआ माजी और विधायक सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से लोहड़ी प्रज्ज्वलित की. नव विवाहित जोड़ों और नवजात शिशुओं के परिवार में खास उल्लास रहा. इस अवसर पर महिला समिति की सदस्यों ने गिद्दा और भांगड़ा की प्रस्तुति दी. देह माई लोहड़ी जीवे तेरी जोड़ी, तेरे कोठे ऊपर मोर/ रब्ब पुत्तर देवे होर…जैसे गीतों पर सभी थिरके और एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी. महिला समिति की अध्यक्ष रवि नागपाल ने सांसद महुआ माजी और संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण दास मिढ़ा ने सीपी सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा ने सबको लोहड़ी की बधाई दी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मण दास मिढ़ा और सचिव मुकेश बजाज ने नव विवाहित जोड़ों और नवजात शिशुओं के परिवार को उनकी पहली लोहड़ी के लिए बधाई दी. लोगों के बीच रेवड़ी और तिलकुट का प्रसाद बांटा गया. कार्यक्रम का संचालन अश्विनी सुखीजा ने किया.

पंजाबी हिंदू बिरादरी ने सादगी के साथ मनाया लोहड़ी का त्योहार

पंजाबी हिंदू बिरादरी ने पंजाबी भवन ओवर ब्रिज के निकट सांझी लोहड़ी का त्योहार सादगी के साथ मनाया. मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह ने बधाई देते हुए लोहड़ी प्रज्ज्वलित की. बिरादरी के सभी सदस्यों ने लोहड़ी की परिक्रमा कर भगवान से सबकी मंगलकामना की. पिछले महीने कार्यकारिणी सदस्य विजय सखुजा के निधन के कारण इस बार सादगी के साथ लोहड़ी मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा और चरणजीत मुंजाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. रवि पराशर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर सभी लोगों ने सामूहिक भोजन का भी आनंद लिया. कार्यक्रम में विनोद माकन, अरुण चावला, कुणाल अजमानी, अनिल वर्मा, राकेश जग्गी, हरजीत जग्गी, शिव कुमार स्याल, सौरव खन्ना, देवेश अजमानी, बीणा माकन, ज्योति चावला, सोनिया गिरधर, सुमन चावला, मनीषा चावला, सोनिया, नेहा माकन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel