24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : राजधानी में सुबह और शाम पानी को लेकर जद्दोजहद

गर्मी के मौसम में रांची के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या शुरू हो गयी है.

रांची. गर्मी के मौसम में रांची के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या शुरू हो गयी है. लोग सुबह-शाम पानी को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं. कोई साइकिल से पानी ढोता नजर आ रहा है, तो कोई गाड़ी से पानी का बाल्टी भर कर ला रहा है. मधुकम क्षेत्र के कई हिस्सों में लोग रोज पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मधुकम देवी मंडप रोड नंबर-05 में पानी को लेकर काफी समस्या है. इसके साथ ही स्वर्णजयंती नगर, शिव शक्ति नगर, हरि नगर आदि जगहों पर भी लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. इस क्षेत्र में भी कई जगहों पर भी लोग रांची नगर निगम की ओर से भेजे जाने वाले वाटर टैंकर के भरोसे हैं. वहीं कुछ जगहों पर बोरिंग और एचवाइडीटी से लोगों को पानी मिल पा रहा है. लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं है. इस कारण ऐसी जगह पर सुबह-शाम काफी भीड़ लग जा रही है. जहां-जहां एचवाईडीटी लगा हुआ है, वहां पर दिनभर पानी भरने के लिए बर्तन लगे रहते हैं.

60 वाटर टैंकर 120 से ज्यादा जगहों पर दे रहे हैं पानी

इधर, रांची नगर निगम की ओर से मुहैया कराये जानेवाले वाटर टैंकरों की मांग पिछले तीन-चार दिनों में बढ़ी है. पहले जहां हर दिन 70 से 80 जगह पर वाटर टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही थी. वहीं पिछले तीन-चार दिनों में 60 वाटर टैंकर द्वारा 120 से ज्यादा जगहों पर पानी दिया जा रहा है. रविवार को 128 जगहों पर निगम की ओर से वाटर टैंकर से पानी दिया गया. सबसे ज्यादा हरमू, विद्यानगर, पहाड़ी मंदिर क्षेत्र, मधुकम, सुखदेव नगर, पत्थल कुदवा आदि जगहों पर ज्यादा वॉटर टैंकर मंगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel