24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : ई-रिक्शा, ठेला और अतिक्रमण से कोकर में रोज लग रहा जाम

डिस्टिलरी पुल से लेकर कोकर औद्योगिक क्षेत्र तक हर दिन जाम लग रहा है.

प्रशासन बेबस. डिस्टिलरी पुल से लेकर औद्योगिक क्षेत्र तक रेंगते हैं वाहन

डिस्टिलरी पुल पर एक तरफ बना दिया निजी व मालवाहक वाहनों की पार्किंग

शिव मंदिर के पास ठेलों व सब्जी विक्रेताओं के कारण अक्सर लग रहा जाम

रांची. डिस्टिलरी पुल से लेकर कोकर औद्योगिक क्षेत्र तक हर दिन जाम लग रहा है. इसका मुख्य कारण सड़क पर लगे इ-रिक्शा, ठेले और बेतरतीब गड्ढे हैं. प्रत्येक दिन सुबह 9:30 से 11:00 बजे के बीच यहां जाम लग रहा है. इसी सड़क और आस-पास मोबाइल कंपनी की ओर से हर 50 मीटर पर गड्ढा खोदा गया है और मिट्टी सड़क पर ही छोड़ दी गयी है. इससे यहां आकर वाहन गड्ढे से बचने के लिए धीमे हो जाते हैं, जो जाम का कारण बन रहा है. मंगलवार की सुबह भी 9:30 से 11:00 बजे तक यहां लगातार सड़क जाम रही. वहीं व अतिक्रमण व जाम के कारण कोकर इंडस्ट्रियल एरिया से रिम्स की ओर जाने वाले वाहनों को लगातार परेशानी हो रही है. लालपुर सब्जी बाजार में खरीदारी करने वाले लोग डिस्टिलरी पुल के एक ओर वाहन पार्क कर देते हैं. पुल पर वाहन पार्क होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. पुल पर वाहन चालक एक ही ओर की सड़क का इस्तेमाल कर पाते हैं.

100 मीटर के अंदर तीन गड्ढों से बढ़ी परेशानी

कोकर इंडस्ट्रियल एरिया के मोड़ से लेकर शिव मंदिर के पहले तक 100 मीटर से कम दूरी में तीन बड़े गड्ढे खोदे गये हैं. इनकी मिट्टी भी रोड पर छोड़ दी गयी है और उसे बांस से घेर दिया गया. यहां हर हाल में वाहन को धीमा करना पड़ रहा है. इससे जाम की स्थिति बन रही है. उसके अलावा शिव मंदिर से रिम्स जाने वाले मोड़ पर इ-रिक्शा वाले लगाकर सवारी बैठाते रहते हैं. इसके कारण सड़क संकीर्ण हो जाती है, जिससे जाम की स्थिति बन रही है. शिव मंदिर से रिम्स जाने वाले मोड़ के आगे भी थोड़ी-थोड़ी दूर पर गड्ढे खोदे गये हैं. इसके कारण उस रोड में भी जाम लग रहा है.

ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद रोड पर अतिक्रमण

दो दिन लगातार अतिक्रमण हटाने के बाद भी फल वाले सड़क किनारे एक लाइन से ठेला लगाये हैं. शिव मंदिर से लेकर साधु मैदान के बीच एक दर्जन से अधिक फल वाले ठेला के सामने छाता और कुर्सी लगाकर रोड को अतिक्रमण किये हैं. ऐसा नहीं है कि यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं है. यहां दो महिला, एक पुरुष जवान और एएसआइ स्तर के पुलिस पदाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी की तैनाती है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि गड्ढों के कारण जाम की स्थिति बन रही है. इ-रिक्शा वालों को कई बार हटाया गया है, लेकिन डंडा खाने के बाद भी फिर से वहीं पर इ-रिक्शा लगा देते हैं. आदेश मिलते ही इ-रिक्शा के कागजात व डीएल आदि की जांच कर उन पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel