रांची. मौसम का मिजाज 26 अप्रैल को फिर बदल सकता है. 25 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. तापमान चढ़ेगा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 25 अप्रैल तक राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेसि के आसपास रहा. राज्य में सबसे अधिक गर्मी डालटनगंज में रही. वहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. गढ़वा का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं, संताल परगना के कई जिलों का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि के आसपास रहा.
कई हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, 26 अप्रैल को मौसम का मिजाज बदलने से राज्य के कई हिस्सों में गर्जन व तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेसि से पार हो गया है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेसि के करीब रहा. वहीं, चाईबासा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेसि के आसपास रिकाॅर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

