रांची . पिछले चार दिनों से मौसम के मिजाज में बदलाव का असर समाप्त हो गया. सोमवार से मौसम साफ हो गया. दिन भर धूप खिली रही. अधिकतम तापमान भी पांच डिग्री सेसि बढ़ गया. 30 मार्च तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने का अनुमान है. राजधानी सहित राज्य के अन्य जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी चढ़ेगा.
पलामू का 35 डिग्री सेसि रहा तापमान
राज्य में सबसे अधिक तापमान पलामू का 35 डिग्री सेसि रहा. अन्य जिलों का अधिकतम तापमान भी 30 से 35 डिग्री सेसि के बीच रहा. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेसि के आसपास था. यह सोमवार को 31 डिग्री सेसि पहुंच गया. राजधानी का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेसि के आसपास रहा. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सिमडेगा के जलडेगा में हुई. वहां करीब 22 मिमी के आसपास बारिश हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है