रांची. 16 वें वित्त आयोग की 14 सदस्यीय टीम चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को रांची आयेगी. आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आ रही वित्त आयोग की टीम बुधवार को राजधानी व आसपास के इलाकों का भ्रमण करेगी. वित्त आयोग की टीम पहले पतरातू डैम जायेगी. शाम में टीम के सदस्य पुरानी जेल परिसर स्थित बिरसा मुंडा म्यूजियम का भ्रमण करेंगे. जेल परिसर में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक नृत्य का प्रदर्शन भी किया जायेगा.
कल देवघर जायेगी टीम
29 मई को वित्त आयोग की टीम देवघर जायेगी. वहां बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद टीम के सदस्य प्रमंडल स्तर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ के जिला परिषद अध्यक्ष, मुखिया व प्रमुख को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है.
30 मई को रांची लौटेगी टीम, चलेगा बैठकों का दौर
30 मई को वित्त आयोग की टीम रांची लौट आयेगी. उसी दिन रांची में स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ टीम बातचीत करेगी. उसके बाद राज्य सरकार के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. जिसमें राज्य के वित्त मंत्री, मुख्य सचिव व अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. बाद में आयोग की टीम राज्य के राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक करेगी. शुक्रवार की रात राज्य सरकार द्वारा 16 वें वित्त आयोग की टीम के लिए रात्रि भोज का का आयोजन किया जायेगा. 31 मई शनिवार को आयोग की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है