18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से निकलना है तो सोच लो… न्यू अलकापुरी की गलियां अब तालाब बन चुकी हैं

न्यू अलकापुरी प्रगति विहार दाउद नगर के लोग बीते दो माह से जलजमाव की त्रासदी झेल रहे हैं. भारी बारिश के बाद 19 जून से मोहल्ले की मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है.

रांची. न्यू अलकापुरी प्रगति विहार दाउद नगर के लोग बीते दो माह से जलजमाव की त्रासदी झेल रहे हैं. भारी बारिश के बाद 19 जून से मोहल्ले की मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है. स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल ने निरीक्षण कर नाली निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन जमीनी हालात में कोई बदलाव नहीं आया. सड़क पर लगातार बहते पानी ने पैदल चलना तक मुश्किल बना दिया है. लोग तब तक घर से बाहर नहीं निकलते जब तक कोई अत्यावश्यक कार्य न हो. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले भी बारिश के दौरान सड़क पर पानी जमा होता था, लेकिन इस बार हालात बेकाबू हैं. पहले बारिश थमने के बाद पानी निकल जाता था, लेकिन अब अपार्टमेंट निर्माण और चहारदीवारी के कारण जल निकासी का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है.

सड़कों पर मछली पकड़नेवालों की भीड़

लगातार बहते पानी से सड़क पर काई जम गयी है. लगभग आठ इंच गहराई तक पानी हर समय जमा रहता है. प्रगति विहार की कई सड़कें पिछले दो माह से पूरी तरह डूबी हुई हैं. आसपास के मैदानों, सड़कों और गलियों में सुबह से ही मछली पकड़नेवालों की भीड़ लगी रहती है. कई स्थानों पर लोगों ने पानी बहाव के रास्ते में मच्छरदानी लगा दी है, जिसमें रातभर में डेढ़ से दो किलो तक छोटी मछलियां फंस जाती हैं. सुबह होते ही लोग उन्हें निकाल कर ले जाते हैं.

स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की दिनचर्या प्रभावित

न्यू अलकापुरी में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार रहते हैं जिनके बच्चे डीपीएस, जेवीएम श्यामली, केराली, लोरेटो कॉन्वेंट, संत जेवियर जैसे स्कूलों में पढ़ते हैं. पहले सातवीं कक्षा से ऊपर के बच्चे पैदल स्कूल जाते थे, लेकिन अब अभिभावकों को उन्हें वाहन से पहुंचाना पड़ता है. सुबह में तो अभिभावक अपने बच्चों को गाड़ी से स्कूल पहुंचा देते हैं, लेकिन दोपहर में ऑफिस की व्यस्तता के कारण वे बच्चों को लाने नहीं पहुंचा पाते हैं. ऐसे में बच्चों को जूते खोलकर गंदे पानी से होकर घर जाना पड़ता है. बुजुर्ग महिलाएं जो सुबह-शाम टहलने या फूल तोड़ने निकलती थीं, अब घरों में कैद हैं. जलजमाव के कारण उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. रात में अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाये, तो अस्पताल या डॉक्टर तक पहुंचना चुनौती बन जाता है.

स्थानीय मांगें और प्रशासनिक चुप्पी

न्यू अलकापुरी प्रगति विहार के निवासियों की मांग है कि प्रशासन तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करे और नाली निर्माण का कार्य शुरू करे. उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह समस्या महामारी का रूप ले सकती है. लोगों को उम्मीद थी कि विधायक के आश्वासन के बाद राहत मिलेगी, लेकिन अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel