सोनाहातू.
आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आजसू बुद्धिजीवी मंच के प्रखंड अध्यक्ष लखिंद्र महतो की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. जिसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है. अब जनता की उम्मीदें आजसू पार्टी से है. उन्होंने पंचायत व ग्राम स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपील की. कहा कि झारखंड में नयी राजनीतिक चेतना जगाने की जरूरत है. झामुमो सत्ता में आने के बाद झारखंडी विचारधारा से भटक गया है. राज्य सरकार जनता के साथ छल कर रही है. बैठक में सुकरा मुंडा, केंद्रीय प्रवक्ता संजय मेहता, संजय महतो, चितरंजन महतो, संजय सिद्घार्थ, सुषेण प्रमाणिक, मुखिया सावना महली, फणीभूषण मुंडा, हलधर सिंह मुंडा, सुधीर सिंह मुंडा, भूतनाथ सिंह मुंडा, ग्रामप्रधान जीवाधन सिंह मुंडा व सोनाहातू पश्चिमी क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे.फोटो-1. आजसू कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते सुदेश महतो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

