रांची. हरमू में जलमीनार का निर्माण कार्य शुरू होने के पूर्व तीन बार इसका साइट (स्थान) बदला गया है. हिंदपीढ़ी में जलापूर्ति के लिए बनायी जानी वाली इस जलमीनार का निर्माण सबसे पहले हिंदपीढ़ी स्थित आदिवासी हॉस्टल के समीप होना था. वहां पाइलिंग का काम भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वहां निर्माण नहीं हो सका. इसके बाद हिंदपीढ़ी नदी ग्राउंड के पास इसे बनाने का प्रयास किया गया, पर वहां भी सफलता नहीं मिली. फिर हिंदपीढ़ी से ही गुजरने वाली हरमू नदी के किनारे इसके लिए साइट देखा गया, पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट में यह सही नहीं पाया गया.
हाउसिंग बोर्ड ने दी अनुमति
अंत में हरमू सब स्टेशन के पीछे लाल बहादुर शास्त्री मार्ग में एक छोटे मैदान को जलमीनार के लिए चिह्नित किया गया. इसके लिए हाउसिंग बोर्ड से अनुमति मांगी गयी. हाउसिंग बोर्ड ने इस प्लॉट का आवंटन जुडको के नाम कर दिया. इधर, स्थानीय लोगों ने यहां भी विरोध शुरू कर दिया. उनका कहना है कि यह जमीन हेल्थ सब सेंटर के लिए चिह्नित है. इस मैदान में स्थानीय लोग विवाह व अन्य समारोह का आयोजन करते हैं.
फिलहाल काम स्थगित है
गुरुवार को जिला प्रशासन व पुलिस बल के सहयोग से जुडको द्वारा उस मैदान में जलमीनार के लिए गड्ढे की खुदाई शुरू की गयी. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने हरमू के कार्तिक उरांव चौक को जाम कर दिया था. सड़क को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा गया. विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए जुडको ने फिलहाल काम स्थगित कर दिया है.
क्या कहते हैं नगर विकास सचिव
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए फिलहाल काम स्थगित है. इससे पहले भी तीन बार साइट बदले गये हैं. इस मामले को लेकर डीसी से बात की जायेगी. इसके बाद ही काम शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

