12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : इप्सोवा दिवाली मेला : खरीदारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

आइपीएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन (इप्सोवा) की ओर से 16 से 18 अक्तूबर तक झारखंड सशस्त्र पुलिस-वन परिसर, डोरंडा में आयोजित तीन दिवसीय इप्सोवा दिवाली मेला का दूसरा दिन, शुक्रवार को खासा आकर्षक रहा.

लाइफ रिपोर्टर, रांची

आइपीएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन (इप्सोवा) की ओर से 16 से 18 अक्तूबर तक झारखंड सशस्त्र पुलिस-वन परिसर, डोरंडा में आयोजित तीन दिवसीय इप्सोवा दिवाली मेला का दूसरा दिन, शुक्रवार को खासा आकर्षक रहा. मेले में लोग खरीदारी करते दिखाई दिये. मेले में देश भर से स्टॉल लगाये गये हैं, जहां दिवाली से संबंधित तमाम उत्पाद उपलब्ध हैं. कश्मीर के स्टॉल में पश्मीना शॉल और कश्मीरी शॉल प्रदर्शित हैं. डेढ़ लाख रुपये की पश्मीना शॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बनी. केरल के स्टॉल में सीजी ने गरम मसाले, कोकोनट ऑइल और केरल की पारंपरिक साड़ियां उपलब्ध करायी हैं. मेले में लजीज व्यंजन भी मौजूद हैं. चॉकलेट फाउंटेन का स्टॉल बच्चों के आकर्षण का केंद्र है. जोहार स्वाद देसी रेस्टोरेंट में रिती विश्वनाथन और नीलम सिंह के हाथों बने देसी व्यंजन का आनंद लिया जा सकता है.

पेंटिंग प्रतियोगिता और प्रदर्शनी

मेले में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें रांची के सात स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पेंटिंग प्रदर्शनी में मयंक किशोर, प्रभात रंजन और अनिता देवी की अनोखी पेंटिंग देखी जा सकती है. बच्चों के लिए फ्री राइड का आयोजन किया गया. इसके अलावा, आर्चरी का प्रदर्शन भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम और रॉक ब्रैंड शो

मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. रॉक ब्रैंड शो में लोग झूम उठे और मेले की शाम को और भी रोमांचक बना दिया. तीन दिवसीय मेले का समापन शनिवार की शाम को होगा. लेकिन, इसके आयोजन और आकर्षण दर्शकों के लिए यादगार बने रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel