सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में संस्कृत सप्ताह का समापन
रांची. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, मेसरा में चल रहे संस्कृत सप्ताह का सोमवार को समापन हो गया. बीआइटी पॉलिटेक्निक विवि की पुस्तकालय अध्यक्ष मृदुला पाठक ने कहा कि संस्कृत केवल भाषा नहीं, यह हमारी आत्मा है. भारत संस्कृति प्रधान देश है और संस्कृति का प्रादुर्भाव संस्कृत भाषा से ही हुआ है. इसलिए हम सभी को संस्कृत का आदर और इसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यालय में संस्कृत की पढ़ाई प्रारंभिक चरण से ही होनी चाहिए. कार्यक्रम को विद्यालय प्रबंधक एसआर सहित संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश मिश्रा ने भी अपने विचार रखे. मंगलाचरण डॉ श्रवण कुमार पांडे व धन्यवाद ज्ञापन प्रभात रंजन कुमार सिंह ने किया. संचालन डॉ शशिकांत मिश्रा ने किया. संस्कृत सप्ताह के दौरान पहले दिन श्रुतिलेख प्रतियोगिता, दूसरे दिन संस्कृत भाषण प्रतियोगिता, तीसरे दिन संस्कृत निबंध प्रतियोगिता, चौथे दिन श्लोक गायन प्रतियोगिता और पांचवें दिन संस्कृत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लगभग 40 बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर विवेक कुमार पांडे, उमाकांत शर्मा, पंचानंद राय, रंजीत कौशल, कैलाश किशोर महतो, राखी कुमारी, मिथिलेश कुमार पाठक, अपर्णा तिवारी, सागरिका सेन, मोनिका मिंज, अर्चना भगत आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

