पिपरवार.
पिपरवार-रांची रामगढ़ पथ को जोड़ने वाली पंचवटी के निकट रेलवे का एकमात्र अंडरपास भारी वाहनों के परिचालन से एक बार पुन: जर्जर हो गयी है. यदि समय रहते अंडरपास के ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त नहीं किया गया तो माॅनसून में वाहनों का आवागमन मुश्किल हो सकता है. पिछले दिनों हुई बारिश से अंडरपास की सड़क जर्जर हो गयी है. पानी की वजह से सड़क में गड्ढे व फिसलन हो गयी है. बाइक सवार प्रतिदिन गिर कर जख्मी हो रहे हैं. इस मार्ग का उपयोग लोग रांची व रामगढ़ जाने में करते हैं, लेकिन सबसे अधिक उपयोग बचरा बस्ती, होसिर, नगडुआ, पताल, खलारी कोचा, डमारू आदि गांवों के ग्रामीण करते हैं. क्योंकि रेललाइन क्रॉस करने का अन्य कोई मार्ग नहीं है. माॅनसून के पूर्व ही ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से अंडरपास में ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

