21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे संचालक की हत्या के बाद फायरिंग करने वाला गश्ती दल के सामने से हो गया फरार

आरोपी एक्सट्रीम बार के शीशे पर कर रहा था फायरिंग, उसी दौरान गुजरा गश्ती दल

रांची (वरीय संवाददाता). वारदात के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठते रहे हैं. रविवार की देर रात 1.19 मिनट पर चुटिया थाना क्षेत्र के कडरू मोड़ स्थित एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल के डीजी संचालक संदीप प्रमाणिक (पश्चिम बंगाल के 24 परगना का निवासी) को एक सिरफिरे ने रायफल से गोली मार दी. इसके बाद वह पार्किंग से बार के शीशे पर पांच बार फायरिंग करता है. इस दौरान वहां से पुलिस की गश्ती दल गुजरती है. फिर गश्ती दल वारदात स्थल पर पहुंचती है. उसके सामने ही मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह फरार हो जाता है. बाद में पुलिस को पता चलता है कि वही मुख्य आरोपी था. मामले में चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी व अन्य अधिकारी : रविवार की देर रात हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की सुबह रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है. कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बार व अभिषेक के कार की एफएसएल ने की जांच : घटना के बाद पुलिस की एफएसएल टीम ने एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल और घटना के समय जिस ब्रेजा गाड़ी से अभिषेक सिंह वारदात स्थल पर आया था, उसकी जांच की. इस दौरान गाड़ी से गोली और खोखा बरामद किया गया. बाउंसरों के साथ मारपीट में कौन-कौन थे शामिल : रांची पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल के बाउंसरों के साथ मारपीट में अभिषेक सिंह उर्फ विक्की के अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर प्रतीक (रामगढ़ के बिजुलिया का), समरुद्दीन (एदलहातू, मोरहाबादी, रांची), मृत्युंजय कुमार यादव उर्फ मिथुन (गाड़ी होटवार, खेलगांव) शामिल थे. प्रतीक, मिथुन व समरुद्दीन ने पूछताछ में गोली चलाने वाले अभिषेक सिंह के नाम का किया खुलासा : घटना के बाद पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पा रही थी कि किस शख्स ने गोली मारी. सबसे पहले रामगढ़ के बिजुलिया से पुलिस ने प्रतीक को पकड़ा. फिर रांची से मिथुन व समरुद्दीन को हिरासत में लिया. तीनों ने रांची पुलिस की कड़ी पूछताछ में कबूल किया कि बार के डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी को गोली मारने वाला शख्स अभिषेक सिंह है. वह सेल सिटी में किराये के घर में रहता है. लेकिन जब रांची पुलिस की टीम वहां पहुंची, तो अभिषेक का घर बंद मिला. ब्रेजा के एक्सीडेंट होने के बाद इग्नीश कार से भागा था अभिषेक : पुलिस के अनुसार डीजे संचालक को गोली मारने के बाद अभिषेक सिंह कडरू मोड़ स्थित एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल से ब्रेजा कार से भागा था. यह कार रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद वह इग्नीश कार से रांची से छपरा के लिए भागा था. इ कार को बिहार के गया में झारखंड व बिहार की संयुक्त पुलिस ने पकड़ा. उस गाड़ी से अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को पकड़ने में चार जिलों की पुलिस ने निभायी अहम भूमिका : बार में हुई घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने में रांची के अलावा रामगढ़, हजारीबाग और बिहार के गया जिले की पुलिस ने अहम भूमिका निभायी है. रांची पुलिस ने गया एसएसपी से मांगा था सहयोग : रांची स्थित एक्सट्रीम बार में डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक को गोली मारने के मामले में आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार करने को लेकर रांची पुलिस ने गया के एसएसपी आशीष भारती से संपर्क किया और अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी में सहयोग करने का अनुराेध किया. इस मामले को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और पूरे जिले में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने को लेकर सभी डीएसपी को निर्देश दिया. साथ ही आरोपी अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया. सोमवार को एसएसपी ने बताया कि इसी क्रम में गया पुलिस की विशेष टीम, अलीपुर थाने की टीम ने झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अलीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस को सौंप दिया. एसएसपी ने बताया कि आरोपी अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी को लेकर गया जिला पुलिस के पदाधिकारियों व सिपाहियों की त्वरित कार्रवाई को लेकर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें