11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैयतों को विस्थापित नहीं, पुनर्स्थापित करने की जरूरत : गोपाल

खलारी कोयलांचल पहुंचे कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन

प्रतिनिधि, खलारी.

कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह ने शुक्रवार को खलारी कोयलांचल का दौरा किया. उनके साथ ऑल इंडिया एससी-एसटी-ओबीसी को-आर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष व सीसीएल महासचिव बृजकिशोर राम भी मौजूद थे. इस क्रम में वे रैयत विस्थापित मोर्चा कार्यालय पहुंचे, जहां मोर्चा व काउंसिल पदधारियों ने उन्हें बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया. श्री सिंह ने प्रतिनिधियों से नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास, रोजगार और अन्य सुविधाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. पूछा कि खनन कार्यों से कितने गांव प्रभावित हुए हैं, कितने रैयतों को नौकरी मुआवजा नहीं मिल पाया है और पुनर्वास मामले किस स्तर पर लंबित हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरे आंकड़े तैयार कर सार्थक पहल की जायेगी. कहा कि देशहित में जिन रैयतों की जमीन ली गयी है, उन्हें विस्थापित नहीं बल्कि पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता है. ये सभी पहले से स्थापित परिवार हैं, इसलिए इन्हें सभी सुविधाएं मिलना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए प्ले स्कूल खोलने के लिए संस्था द्वारा पहल सुनिश्चित करने की बात भी कही. रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने बताया कि एनके एरिया में रैयत विस्थापितों की स्थिति चिंताजनक है. कई परिवार जमीन देने के बावजूद नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास और बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. उन्होंने पूर्व चेयरमैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी गंभीरता से रैयत विस्थापितों में उम्मीद जगी है. बृजकिशोर राम ने कहा कि पूर्व चेयरमैन के मार्गदर्शन में रैयत विस्थापितों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाया जाएगा और काउंसिल लगातार उन्हें हक-अधिकार दिलाने के प्रयास में जुटी है. कार्यक्रम में विनय ख़लखो, रामलखन गंझू, अमृत भोगता, नरेश गंझू, रंथू उरांव, प्रभाकर गंझू, दिलीप गंझू, दिलीप पासवान, थेरे मांझी, नान्हू गंझू, कार्तिक सतनामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

खलारी कोयलांचल पहुंचे कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन

12 खलारी 03:- रैविमो के पदधारियों के साथ सीसीएल के पूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel