रांची. गुरुद्वारा साहिब मेन रोड वाली प्रभात फेरी सुबह साढ़े चार बजे गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुई. साध संगत जयकारा के साथ बसों द्वारा रूद्राक्ष ग्रीन अपार्टमेंट स्थित सरदार सुरजीत सिंह, सुरेश भगत, नवनीत गांधी, रेनू कोहली, राजेश कोहली, मुकुल तनेजा समेत अन्य के यहां से होते हुए रमेश कुमार रमानी, भावेश रमानी, प्रेम पंजाबी, स्व चरणजीत सिंह चढ़ा के यहां से होते हुए प्रताप रेजिडेंसी, प्रेम प्रकाश नागपाल के गृह से होते हुए वापिस गुरुद्वारा साहिब मेन रोड पहुंची. स्टेशन रोड वाली प्रभात फेरी सरदार जसबीर सिंह सुंडू परिवार की ओर से निकाली गयी. पीपी कंपाउंड स्थित अरविंदर सिंह खुरान्ना, इंदरजीत सिंह खुरान्ना के घर से होते हुए पीपी कंपाउंड वाली प्रभात फेरी के साथ मिलकर गौरव बागराय के घर से होते हुए सभी प्रभात फेरियां गुरुद्वारा साहिब मेन रोड पहुंचकर समाप्त हुई. स्वागत में सुनीता बागराय, आभा बागराय, गौरव बागराय, मधु बागराय, ललित त्रिपाठी, आदित्य मल्होत्रा, विनय, किशोर मंत्री उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

