: संत जॉन्स स्कूल में कार्यशाला
रांची. माध्यमिक परीक्षा 2026 में कैसे छात्रों का रिजल्ट बेहतर हो. इसको लेकर बुधवार को झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा संत जॉन्स स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में रांची जिले के सभी 28 अल्पसंख्यक विद्यालयों में से हर विद्यालय से पांच-पांच विद्यार्थी व दो शिक्षकों ने भागीदारी की. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने छात्रों को परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं दी. डीइओ ने कहा कि जो छात्र आज जितना अधिक परिश्रम करेंगे, उनका रिजल्ट उतना ही अच्छा होगा. संत जॉन्स स्कूल के प्राचार्य फादर इग्नासियुस लकड़ा ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के नाम पर कभी तनाव न लें, क्योंकि शरीर थका, तो सब ठीक है. लेकिन अगर मन थक गया, तो फिर परीक्षा अच्छा नहीं जायेगा. कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने बारी-बारी से छात्रों को यह टिप्स दिये कि किस प्रकार से वे परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं. कार्यक्रम में एंथोनी तिग्गा, फा नज़ारियुस, कृष्णा शुक्ला, फा रोशन, एस महतो, जया पांडे, कुलदीप गुड़िया, अजीता देमता, शीतल तिरु, एंथोनी तिग्गा, विकास तिवारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

