रांची. महानगर छठ पूजा समिति की ओर से छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. राजधानी और ग्रामीण इलाकों में लगभग 100 से ज्यादा कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया जा रहा है. रांची महानगर छठ पूजा समिति द्वारा छप्पन सेट, डोरंडा में पिछले पांच वर्षों से सबसे बड़ा कृत्रिम तालाब तैयार किया जा रहा है. समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दुबे ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से छठ पूजा करने का अवसर मिले. नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव और उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने छठ घाटों की तैयारी में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. निगरानी के कारण घाट सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बन पाये हैं. छठ पूजा के आयोजन में महानगर छठ पूजा समिति के कई वरिष्ठ सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हैं. इस वर्ष मुख्य संरक्षक लाल किशोर नाथ शाहदेव के मार्गदर्शन में आयोजन हो रहा है, जबकि संयोजक डॉ राजेश गुप्ता, प्रो विजय सिंह, अभिलाष साहू, संजीत यादव, सुरेश साहू, प्रेम कुमार, गौतम कुमार दुबे, अभिषेक साहू, मेहुल दुबे, विनय कुमार सिंह, बबलू वर्मा, दीपक ओझा, अमरेंदर सिंह, विशाल सिंह, रितेश सिंह, मुकेश छेत्री और आलोक कुमार बंटी मुख्य रूप से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

