द मैजिशियंस ऑफ क्वालालंपुर हुआ जारी रांची. केरल के कालीकट यूनिवर्सिटी के इतिहास के प्रोफेसर एमसी वशिष्ट ने हॉकी विश्वकप जीत की 50वीं वर्षगांठ पर द मैजिशियंस ऑफ क्वालालंपुर गीत तैयार किया है. इसे उनके शिष्य साईं गिरधर व सुपर्णा ने गाया है. इस गीत के माध्यम से उन्होंने क्वालालंपुर में 1975 में खेले गये विश्वकप के इंडिया हॉकी टीम के सदस्य रहे झारखंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल किंडो को श्रद्घांजलि दी है. ज्ञात हो कि भारत ने मार्च 1975 में क्वालालंपुर में फाइनल में पाकिस्तान को हरा कर हॉकी का विश्व कप जीता था. उसके बाद से भारत कभी भी विश्वकप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है