रांची : कोरोना के खौफ में अस्पताल की छत से छलांग लगानेवाले मंगल कच्छप की जान बचायी जा सकती थी, लेकिन रिम्स के डॉक्टरों ने संजीदगी नहीं दिखायी. बरियातू जोड़ा तालाब के समीप स्थित लेकव्यू अस्पताल की छत से नीचे छलांग लगाने के कारण मंगल को हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोटें आयी थी. बरियातू थाना प्रभारी उसे लेकर तत्काल रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे. लेकिन क्वारेंटाइन का मरीज होने की वजह से इमरजेंसी के डॉक्टरों ने उसे हाथ तक नहीं लगाया. उसे कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया गया. लेकिन वहां भी उसका इलाज नहीं हुआ. वहां से वापस उसे इमजेंसी में भेज दिया गया. यहां से वहां दौड़ाने पर थाना प्रभारी नाराज हो गये, उन्होंने डॉक्टरों को चेतावनी दी कि वे पूरे मामले की शिकायत डीसी से करेंगे. इसके बाद डॉक्टरों ने मंगल का इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. थोड़ी ही देर में मंगल ने दम तोड़ दिया.
लेटेस्ट वीडियो
खौफ का दूसरा चेहरा : समय पर होता इलाज, तो बच जाती मंगल की जान
रांची : कोरोना के खौफ में अस्पताल की छत से छलांग लगानेवाले मंगल कच्छप की जान बचायी जा सकती थी, लेकिन रिम्स के डॉक्टरों ने संजीदगी नहीं दिखायी. बरियातू जोड़ा तालाब के समीप स्थित लेकव्यू अस्पताल की छत से नीचे छलांग लगाने के कारण मंगल को हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोटें आयी थी. बरियातू […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
