पिपरवार.
पिपरवार का निकटवर्ती गांव बुंडू में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार को नव निर्मित मंदिर में शिव परिवार के विग्रहों को स्थापित कर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस दौरान आचार्यों ने यज्ञ मंडप में वेदी पूजन, गौरी-गणेश पूजन, हवन आदि अनुष्ठान संपन्न कराये. जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया था. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए. शुक्रवार को भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. यज्ञ स्थल के निकट ही रात्रि में श्रीरामचरितमानस का संगीतमय कथा वाचन किया गया. आचार्य सत्येंद्र कुमार ने रामचरितमानस के कई प्रसंग सुना कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. इधर, यज्ञ समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण जारी रहा. शनिवार को पूर्णाहुति के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ का समापन होगा. समिति द्वारा अटूट भंडारे की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है