19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिथियों ने तीर मारकर किया पुतला दहन

इइएफ मैदान में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह समिति के संरक्षक डॉ प्रदीप वर्मा ने रावण व विशिष्ट अतिथि सरला बिरला यूनिवर्सिटी के महानिदेशक डॉ गोपाल पाठक ने कुंभकर्ण के पुतले काे तीर मारकर दहन किया.

प्रतिनिधि, नामकुम.

दशहरा समिति टाटीसिलवे के तत्वावधान में इइएफ मैदान में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह समिति के संरक्षक डॉ प्रदीप वर्मा ने रावण व विशिष्ट अतिथि सरला बिरला यूनिवर्सिटी के महानिदेशक डॉ गोपाल पाठक ने कुंभकर्ण के पुतले काे तीर मारकर दहन किया. श्री वर्मा ने कहा कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अंत में अच्छाई की ही जीत होती है. डॉ पाठक ने कहा कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा व संदेश का पर्व दशहरा हमें नकारात्मक प्रवृत्तियों को त्यागकर बेहतर समाज के निर्माण में सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित करता है. रावण दहन से पूर्व आकर्षक आतिशबाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व रावण-कुंभकर्ण संवाद व ठहाके लगाये गये. जैप 10 की महिला बटालियन के बैंड ने प्रदर्शन किया. बच्चियों ने गरबा नृत्य प्रस्तुत कर तालिया बटोरी. मौके पर एसबीयू के वीसी जगन्नाथन, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद, संयोजक रासेश्वर नाथ मिश्र, ब्रजेश सिंह, उमेश प्रसाद, मनोरंजन मिश्र, मंगल गुप्ता, शैलेश मिश्रा, बीके सिंह, राजू पाठक आदि उपस्थित थे. वहीं सिदरौल बाजार में श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति सह रावण दहन समिति के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने रावण, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कुंभकर्ण व मुखिया लक्ष्मी कुमारी ने मेघनाथ के पुतले का दहन किया. बारिश के बावजूद दोनों ही जगहों पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक शामिल हुए. मौके पर समिति के अध्यक्ष अशोक नायक, बालकेश्वर सिंह, हेमंत लोहार, आर्यन मुंड़ा, सुनील साहू, शत्रुघ्न बड़ाइक, घनश्याम, सत्येन्द्र वैद्य, राजू वकील, देवानंद, दीपक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel