रांची. चैती छठ महापर्व मंगलवार को नहाय खाय अनुष्ठान के साथ शुरू हो गया. पहले दिन छठ व्रतियों ने स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य को अर्घ देकर पूजा की शुरुआत की. कद्दू की सब्जी, चावल और चना दाल का भोग तैयार कर भगवान को अर्पित किया. इसके बाद खुद प्रसाद ग्रहण कर परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
आज होगा खरना अनुष्ठान
छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को खरना अनुष्ठान होगा. छठ व्रती दिन भर निर्जला उपवास करेंगी. सूर्यास्त के बाद सूर्य देव की पूजा की जायेगी और खरना अनुष्ठान शुरू होगा. भगवान को खीर रोटी और फल अर्पित कर व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगी. इसके बाद प्रसाद वितरण होगा. इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. छठ व्रती गुरुवार को डूबते सूर्य को अर्घ देंगी, जबकि शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा. वहीं छठ पूजा को लेकर व्रतियों ने सूप, दउरा, पंखा, मिट्टी के दीये, साड़ी, धोती और नारियल सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है