25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: राज्य के हज यात्रियों का पहला जत्था 24 से रवाना होगा

राज्य के हज यात्रियों का पहला जत्था 24 से हज के लिए रवाना होगा. इस दिन दिल्ली से 67 व मुंबई से 83 हज यात्री जा रहे हैं.

रांची. राज्य के हज यात्रियों का पहला जत्था 24 से हज के लिए रवाना होगा. इस दिन दिल्ली से 67 व मुंबई से 83 हज यात्री जा रहे हैं. इन्हें दो दिन पहले वहां स्थित हज हाउस में रिपोर्टिंग करनी है. जहां उन्हें सभी कागजात आदि उपलब्ध कराये जायेंगे. राज्य के हज यात्रियों का बड़ा जत्था कोलकाता से 26 ,27 व 28 को रवाना होगा. यहां से 1133 हज यात्री जा रहे हैं, जो राज्य के विभिन्न जिलों के हैं. 26 को दो विमान वहां से उड़ेंगे. पहला दिन के 11 बजे व दूसरा दिन के 12.15 बजे उड़ेगा . दो विमानों में 321-321 हज यात्री जायेंगे . वहीं 27 को दिन के 11.15 बजे विमान उड़ेगा . इसमें 320 हज यात्री जायेंगे . 28 को आखिरी जत्था हज पर जायेगा . इनका विमान दिन के 11.15 बजे उड़ेगा .

कोलकाता से सीधे जेद्दा जायेगा विमान

कोलकाता से जानेवाले सभी हज यात्रियों का विमान सीधे जेद्दा जायेगा . उधर हज यात्रियों का छोटा-छोटा जत्था कुछ दिन पूर्व बेंगलुरु व गया से हज पर चला गया है. बेंगलुरु से पहला जत्था सात मई को चला गया है. इस जत्थे में सात हज यात्री थे . वहीं 15 को तीन हज यात्री वहां से जा रहे हैं. गया से नौ हज यात्रियों का जत्था वहां पहुंच गया है. राज्य से इस बार 1300 हज यात्री हज पर जा रहे हैं .वहीं नौ खादिमुल हुज्जाज भी वहां जा रहे है . 16 को दो हज यात्री कोलकाता से हज पर जा रहे हैं. ये हज यात्री कांके के रहनेवाले हैं, जो वहां पहुंच चुके हैं. 16 को दिन के 11 बजे इनका विमान उड़ेगा . मुंबई से राज्य के दो हज यात्री 30 अप्रैल को ही वहां पहुंच गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel