प्रतिनिधि, खलारी खलारी में महाशिवरात्रि का पर्व भक्तिभाव से मनाया गया. शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की विधि पूर्वक उपासना की. मौसमी फल-फूल, बेलपत्र, भांग, दूध, घी, मधु, धतूरा, जल से भगवान का जलाभिषेक किया. प्रसिद्ध शिवालयों में श्रीराम जानकी मंदिर शिवालय, पहाड़ी मंदिर शिवालय, खलारी बाजारटांड़ शिवालय, करकट्टा शिवालय, चूरी, नौ नंबर मंदिर धमधमिया आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. इधर, खलारी थाना परिसर स्थित शिवालय में शिव पार्वती विवाह का और भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यजमान के रूप में दिनेश पांडेय घंटु सपत्नी पूजन किये. इसके अलावा जानकी मंदिर शिवालय व करकट्टा शिवालय में भी भगवान शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ. इधर, केदल भगत मोड़ स्थित शिव महेश्वर आश्रम सेवाधाम के सहेदा मंदिर में पुजारी महेश भगत आदि ने भगवान शिव स्तुित के साथ पूजा-अर्चना व हवन किया. सैकड़ों श्रद्धालु शिव महेश्वर धाम शिवालय में बोलबम व हर-हर महादेव की जयकारा के साथ जलाभिषेक किये. इस अवसर पर पारंपरिक मेला भी लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

