बुढ़मू.
बुढ़मू प्रखंड का ऐतिहासिक गुटरू मेला शनिवार को संपन्न हो गया. मेला का उदघाटन पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, जेएलकेएम के देवेंद्र महतो, जिप सदस्य मनोज वाजपेयी, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहू, बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सचिदानंद वर्मा, पार्वती देवी ने संयुक्त रूप से किया. श्री चौधरी ने कहा कि मेला सभी संप्रदाय को आपस में जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है. मेला में रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, लोहरदगा समेत चान्हो, मांडर, खलारी, कांके रातू, ओरमांझी आदि जगहों के हजारों लोग शामिल हुए. मेला में आयोजन समिति ने नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. लोगों ने देर शाम तक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. मेला में लोगों ने घरेलू उपकरणों, कृषि यंत्रों, ईख, मिठाई की जमकर खरीदारी की. मेला में सुरक्षा व्यवस्था की कमान थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो सशस्त्र बलों के साथ संभाले हुए थे. मेला के आयोजन में मेला समिति के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

