26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नशे में धुत्त स्काॅर्पियो चालक ने कई वाहनों में मारा धक्का, ऑटो चालक की मौत

धुर्वा थाना से कुछ दूरी पर हुई घटना, एक अन्य कार चालक और एक महिला भी हुईं घायल

वरीय संवाददाता, रांची. धुर्वा थाना के समीप सोमवार को एक स्काॅर्पियो ने कई वाहनों को धक्का मारा. इसमें गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक बीमा लोहरा (60 वर्ष) की मौत हो गयी. वह खूंटी के रहने वाले थे. वर्तमान में वह हटिया सिंह मोड़ लटमा रोड में किराये के मकान में रहते थे. वहीं रांची में ऑटो चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. घटना के बाद पुलिस ने स्काॅर्पियो (बीआर-01-एसएच-1018) को जब्त कर लिया. वहीं स्काॅर्पियो के चालक कृष्णा नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चालक नशे में था. ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है. स्काॅर्पियो पटना जिला परिवहन कार्यालय से सुधांशु सिंह के नाम पर निबंधित बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह धुर्वा थाना से कुछ दूरी पर बीमा लोहरा अपने ऑटो के पास खड़े होकर यात्रियों का इंतजार कर रहे थे. उस वक्त ऑटो में एक महिला यात्री बैठी थी. इसी दौरान तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने सीधे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो के पास खड़े बीमा लोहरा उस स्थान से दूर फेंका गये. जबकि ऑटो में बैठी महिला दूसरी तरफ फेंका गयी. आसपास में मौजूद लोगों ने घटना को लेकर शोर मचाया. इसके बाद स्काॅर्पियो लेकर चालक भागने लगा. इस क्रम में कुछ दूरी पर खड़ी एक कार में भी उसने टक्कर मारी. कार में बैठे चालक को भी हल्की चोट लगी. कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने खदेड़कर स्काॅर्पियो चालक को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद चालक को धुर्वा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. धुर्वा थाना की पुलिस ऑटो चालक, घायल कार चालक और घायल महिला को पास के अस्पताल ले गयी. जहां उपचार के बाद कार चालक व एक महिला को घर भेज दिया गया. वहीं मृत ऑटो चालक का शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. वहीं स्कॉर्पियो चालक की भी पुलिस ने चिकित्सकीय जांच करायी, ताकि उसके नशा में होने की पुष्टि हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel