नामकुम.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्थापित मोर्चा के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. मोर्चा के अध्यक्ष अजीत उरांव ने कहा कि विस्थापितों का पुनर्वास हेथू मौजा या एयरपोर्ट के समीप अधिग्रहित भूमि कर किया जाये. महासचिव सुरेश गोप ने आरोप लगाते हुए कहा कि विस्थापितों को उजाड़कर अधिकारियों की मिलीभगत से मोटी रकम लेकर पूंजीपतियों को जीएम लैंड दिया जाता है. कहा कि जल्द पुनर्वास नहीं होने पर विवश होकर विस्थापित एयरपोर्ट में कार्य ठप करेंगे. सचिव प्रकाश टोप्पो ने कहा कि एयरपोर्ट के रैयतों को तीन बार विस्थापित करने के बावजूद पुनर्वासित नहीं किया गया है. प्रदर्शन के बाद हेथू, कुटे टोला, चंदाघासी, हुंडरू, पोखर टोली, हिनू के विस्थापितों का पुनर्वास, रोजगार, सेना के कब्जे से भूमि मुक्त करने, जाति-आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने, जमीन संबंधी सुधार सहित आठ भागों का मांग पत्र सीओ को ज्ञापन सौंपा गया. सीओ ने मांगों को उपायुक्त के समक्ष रखने की बात कही. विरोध प्रदर्शन करनेवालों में अध्यक्ष अजीत उरांव, उपाध्यक्ष निकोलस एक्का, सचिव प्रकाश टोप्पो, सुखनाथ लोहरा, विनोद गाड़ी, पुष्पा तिर्की, सविता लकड़ा, बिरसा लिंडा, राधे तिर्की, विजय कच्छप, मनोज नायक, संजू उरांव, विनीता तिर्की आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

