रांची. अरगोड़ा मंडा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित मंडा पूजा के तहत मंगलवार को झूलन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर 300 से अधिक भोक्ताओं ने स्नान कर खुद को गुलइची के फूलों से सजाया. इसके बाद अरगोड़ा स्थित महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी भोक्ता और सोक्ताइन अरगोड़ा मैदान पहुंचे. मैदान के एक किनारे पर लगे मंच पर उन्हें बारी-बारी से लकड़ी के विशाल लट्ठे पर बांधा गया. फिर बारी-बारी से सभी भोक्ताओं को लट्ठे पर झुलाया गया. इस दौरान भोक्ताओं ने नीचे खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ पर फूल बिखेरे. जिसे लपकने के लिए श्रदालुओं में होड़ रही. मंडा पूजा के दौरान भोक्ताओं और सोक्ताइनों ने पवित्रता और भक्ति भावना के साथ पूजा और विधि विधानों को संपन्न किया. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष मुनेश्वर साहू, अजीत साहू, कंचन साहू, रामस्वरूप, पवन साहू सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है