रांची. मारवाड़ी कॉलेज में अभाविप के सदस्यों तथा कॉलेज कर्मी के बीच हाथापाई व दुर्व्यवहार के मामले में जांच कमेटी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट रांची विवि के कुलपति को सौंप दी. जांच कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू व प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता शामिल थे. अब कुलपति रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे. इधर बुधवार को एक बार फिर अभाविप के सदस्य रांची विवि मुख्यालय पहुंचे और कुलपति से मिले. परिषद के सदस्यों ने मारवाड़ी कॉलेज की घटना सहित केसीबी कॉलेज बेड़ो के मामले में कुलपति से जानकारी ली.
रांची विवि के बीबीए-एलएलबी का रिजल्ट जारी
रांची विवि प्रशासन ने बीबीए-एलएलबी का रिजल्ट जारी कर दिया है. विवि ने बीबीए-एलएलबी सेमेस्टर पांच (तीसरे वर्ष), सेमेस्टर नौ (पाचवें वर्ष) तथा सेमेस्टर सात (चौथे वर्ष) का रिजल्ट जारी किया है. यह परीक्षा जनवरी 2025 में ली गयी थी. इसके अलावा सेमेस्टर एक (प्रथम वर्ष) तथा सेमेस्टर तीन (द्वितीय वर्ष) का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा फरवरी 2025 में ली गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है