रांची. यूके बर्मिंघम में सामूहिक छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया. बिहारीज बियॉन्ड बाउंड्रीज संस्था की ओर से श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में सामूहिक छठ पूजा की गयी. करीब 500 श्रद्धालु शामिल हुए. उत्सव में यूके के पहले बिहारी सांसद कनिष्क नारायण और भारतीय वाणिज्य दूतावास के अमन बंसल भी शामिल हुए. कुल 20 छठी व्रतियों ने शाम और सुबह सूर्यदेव को अर्घ दिया. रातू रोड निवासी और यूके में शिक्षिका मनीषा उपाध्याय ने भी छठ किया. मनीषा ने बताया कि संस्था के सहयोग से दूसरे वर्ष भी परदेश में छठ पर्व मनाने का अवसर मिला. पटना के निशांत नवीन कहते हैं कि छठ पर्व का यह आयोजन भोजपुरी, मगही, मैथिली और संथाली समुदायों को एक साथ जोड़ने में सफल हो रहा है. इसके संचालन में बिहार के राकेश गुप्ता, ऋषिकेश और राजीव सिंह व बोकारो झारखंड के अजय कुमार का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

