रांची. मोरहाबादी के ऑक्सीजन पार्क में मंगलवार को दोबारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इसके तहत सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगाये गये दर्जनभर से ज्यादा ठेला-खोमचा हटाये गये. अभियान में वैसे फुटपाथ विक्रेताओं पर कार्रवाई की गयी, जो साइकिल, टेबल और बाइक पर खाद्य सामग्री की बिक्री कर रहे थे. उनके साथ परिवार के बच्चे भी सहयोग कर रहे थे. अतिक्रमण हटाने आये कर्मी बच्चों के सामने दुकानदारों से गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे थे, जिससे बच्चे स्तब्ध होकर देख रहे थे. इधर, सिविल सोसाइटी के लोगों का कहना है कि इसे अतिक्रमण नहीं कहा जा सकता है. स्वरोजगार करने वालों को अतिक्रमणकारी कहना गलत होगा. अक्सर ऐसी कार्रवाई होती रहती है और कुछ दिनों में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से 500 से 1000 रुपये लेकर सामान वापस कर दिया जाता है. यहां क्रिकेट एकेडमी और हॉस्टल में रहने वाले बच्चे कम पैसा में नाश्ता और खाना खाते हैं. दुकानों पर कार्रवाई करने से उन्हें परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है