19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजा क्षेत्र

बुढ़मू बाजारटांड़ में पांच दिवसीय गणेश पूजा पंडाल का शुभारंभ बुधवार को पंडित अजय मिश्रा के मंत्रोच्चारण के बीच किया गया

बुढ़मू.

बुढ़मू बाजारटांड़ में पांच दिवसीय गणेश पूजा पंडाल का शुभारंभ बुधवार को पंडित अजय मिश्रा के मंत्रोच्चारण के बीच किया गया. पंडाल का उदघाटन मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार, विशिष्ट अतिथि पार्वती देवी, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य रामजीत गंझू, उपप्रमुख हरदेव साहू, गोवर्धन लोहरा व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. इसके पश्चात समस्त धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया गया. पूजा में बतौर यजमान विकास ठाकुर और राकेश ठाकुर शामिल हुए. गणेश पूजा के आयोजन में कृष्ण कुमार, बासुदेव बैठा, शंकर साहू, सच्चिदानंद साहू, विष्णु साहू, जय साहू सहित अन्य सहयोग कर रहे हैं.

रातू में गणपति बप्पा ने दिये दर्शन, उमड़ी भीड़ : रातू.

छोटानागपुर नवयुवक संघ गणेश पूजा समिति काठीटांड़ रातू के तत्वावधान में बुधवार से गणपति पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति व समस्त ग्रामीणों के सहयोग से चिंता हरण गणेश शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भव्य पंडाल बनाकर व विद्युत सज्जा कर गणपति पूजन किया जा रहा है. विघ्न विनाशक चिंता हरण भगवान गणेश के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. केंद्रीय कीर्तन समिति बीजूपाड़ा द्वारा 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन आकर्षण का मुख्य केंद्र है. गुरुवार को 11 बजे से गणपति पूजन, संध्या 6:30 बजे से महाआरती, प्रसाद वितरण व भजन कीर्तन किया जायेगा. 29 अगस्त को एक बजे से विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. समस्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन में आयोजन समिति के सभी सदस्यों, ग्रामीणों, नवयुवकों व गणपति के भक्त जुटे हुए हैं.

छह दिवसीय गणेशोत्सव शुरू : बेड़ो.

श्री राधे कृष्ण यूथ संगम के तत्वावधान में थाना परिसर में आयोजित छह दिवसीय गणेशोत्सव बुधवार को कलश स्थापना व पूजा के साथ प्रारंभ हो गया. वहीं पंडाल में बनी 20 फीट की गणेशजी की प्रतिमा की पुजारी सोनू पंडा ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी. पूजा के साथ शाम में भगवान गणेश के दर्शन के लिए पंडाल का पट खोल दिया गया. लगातार पांच दिनों तक श्री गणेश की पूजा व आरती के प्रसाद का वितरण किया जायेगा. महोत्सव को लेकर महावीर चौक, गुमला रोड, लोहरदगा रोड में आकर्षक रंगीन लाइटों से सजाया गया है. इधर पट खुलने के बाद भगवान गणपति के दर्शन के लिए भाजपा के पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, सन्नी टोप्पो, शिव सेना प्रमुख दीपक सिंह, प्रो करमा उरांव, बलराम सिंह, सुशांति भगत, राखी भगत आदि आये. पूजा समिति के लोगों ने अतिथियों को पट्टा पहनाकर स्वागत किया.

गणेश पूजा पंडाल में दर्शन के लिए उमड़े लोग : चान्हो.

चोरया में न्यू शिव शक्ति क्लब गणेश पूजा समिति पूजा पंडाल का निर्माण कर भगवान गणेश की पूजा धूमधाम से कर रही है. पंडाल का उदघाटन बुधवार को चान्हो के जिला परिषद सह अधिवक्ता आशुतोष तिवारी ने किया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश मिश्रा, दिलीप गुप्ता, प्रभात कुमार, अखिलेश गुप्ता, सुनील साहू, शक्ति गुप्ता, मंटू गुप्ता, रवि गुप्ता, अमन गुप्ता, पवन साहू, राधेश्याम साहू, लखन साहू, छेदी साहू, सत्यनारायण साहू, पुजारी उमेश साहू, ब्रजेश साहू, आचार्य धर्म प्रकाश मिश्रा, उपाचार्य अभिषेक मिश्रा, आनंद पांडे, मूर्तिकार दिनेश प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे.

ओरमांझी.

युवा मंडल गणेश पूजा समिति शंकरघाट रोड ब्लॉक चौक के तत्वावधान में बुधवार को गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. पंडाल में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा देखते ही बन रहा है. पूजा पंडाल में पहुंचे राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, शिक्षाविद महेंद्र प्रसाद व अमरनाथ चौधरी ने श्री गणेश जी का नमन कर सभी के सुख व समृद्धि की कामना की. आयोजन को सफल बनाने में राहुल कुमार, चंदन कुमार, प्रभाकर श्रीवास्तव, प्रीतम राणा, सनोज कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार, राहुल चौरसिया सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel