एक्सपो उत्सव का समापन, अंतिम दिन जमकर हुई खरीदारी
रांची. जेसीआइ रांची द्वारा आयोजित 28वें एक्सपो उत्सव का सोमवार को समापन हो गया. इस दौरान अगले साल फिर से मेला आयोजित करने का संकल्प लिया गया. इस भव्य आयोजन के अंतिम दिन मोरहाबादी मैदान में भारी संख्या में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने एक्सपो के स्टॉल्स पर जाकर जमकर खरीदारी करते नजर आये. जेसीआइ रांची के अध्यक्ष प्रतीक जैन ने आये सभी स्टॉल धारक, मेले में घूमने आये लोग, जेसीआइ रांची के मेंबर्स और आये सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार जताया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर जेसीआइ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस अंकुर झुनझुनवाला ने जेसीआइ रांची की सराहना करते हुए कहा कि एक्सपो उत्सव महज रांची ही नहीं, बल्कि पूरे जेसीआइ इंडिया का गौरव है. इस स्तर के आयोजन के लिए अनुभव और समर्पण की जरूरत होती है, जिसे जेसीआइ रांची ने सफलतापूर्वक पिछले 28 सालों से निभाया है. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जेएफडी एडवोकेट गौरव अरोड़ा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसीआइ इंडिया से जेएफएस राखी जैन, मुख्य संचालक सिद्धार्थ जायसवाल सहित जेसीआइ पदाधिकारियों द्वारा एक्सपो उत्सव के सभी सदस्यों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जेसीआइ रांची के सदस्य, स्टॉल धारक, पार्टनर्स और स्पॉन्सर्स उपस्थि थे.इन्हें मिला सम्मान
सुपर स्टार ऑफ एक्सपो : आदित्य जालान, देवेश जैन, सिद्धार्थ चौधरी, सृजन हेतंसरिया, विनय मंत्रीचीफ को ऑर्डिनेटर रिकग्निशन अवॉर्ड, सक्षम मोदी
एक्सपो पंचरत्न : पीयूष केडिया, प्रवीण अग्रवाल, ऋषभ जैन, ऋषभ जालान, तरुण अग्रवालएक्सपो अर्जुन : पंकज साबू, प्रशांत पाटोदिया, रॉबिन गुप्ता, संजय शर्मा, सुशील केडिया, मोहित वर्मा
एक्सपो भूषण : ऋषभ अग्रवालएक्सपो पद्मभूषण : सौरव जालान
एक्सपो रतन : सनी केडियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

