रांची. सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस महासभा का 27वां अधिवेशन 29 सितंबर से दो अक्तूबर तक होगा. यह अधिवेशन बिशप वेस्टकॉट ब्वायज स्कूल नामकुम में होगा. अधिवेशन से संबंधित तैयारी जारी है. 29 सितंबर की शाम 5:30 बजे से डायसिस के बिशप बीबी बास्के की अगुवाई में आराधना से होगी. इसमें उपसभापति रेव्ह सिकंदर नागर सहयोग करेंगे जबकि उपदेश पटना डायसिस के बिशप फ्रांसिस हांसदा उपदेश देंगे. शाम सात बजे से बिशप बीबी बास्के उपस्थित अतिथियों का स्वागत करेंगे. इस अधिवेशन में डायसिस में हुए कार्यों और भावी योजनाओं पर भी विचार किया जायेगा. डायसिस से जुड़े विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. शिक्षण संस्थानों के कार्यों से संबंधित मुद्दों पर भी किया जायेगा. इस अधिवेशन का आदर्श वाक्य बाइबल के वचन ”जिसे जो वरदान मिला है वह परमेश्वर के नाना प्रकार के अनुग्रह के भले भंडारियों की नाई एक दूसरे की सेवा में लगाये.” 1 पतरस 4:10 से लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

