11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : भाजपा का आरोप तथ्यहीन, टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है : कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा द्वारा स्वास्थ्य विभाग में टेंडर घोटाले के आरोप को लेकर पलटवार किया है.

रांची.

कांग्रेस ने भाजपा द्वारा स्वास्थ्य विभाग में टेंडर घोटाले के आरोप को लेकर पलटवार किया है. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा का आरोप तथ्यहीन, झूठी कहानी और हास्यास्पद है. टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है. भाजपा के पास मुद्दों का दिवालियापन है. इसलिए झूठी कहानी गढ़ कर जनता को गुमराह कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अल्पसंख्यक समाज से आते हैं. इसलिए भाजपा उन्हें जानबूझकर टारगेट कर रही है. जबकि, सच्चाई यह है कि मंत्री शिकायत प्राप्त होते ही विभागीय जांच शुरू कर कार्रवाई कर रहे हैं.

श्री सिन्हा ने कहा कि शिकायत सबसे पहले मंत्री डॉ इरफान को प्राप्त हुई थी. शिकायत के आधार पर विभागीय जांच चल रही है. दोषी पाये जाने पर नियम संगत कार्रवाई होगी. जिस संवेदक का नाम भाजपा ले रही है, वह पिछले कई वर्षों से विभाग में कार्यरत है. यह मामला भी जांच के अधीन है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस मामले की बात भाजपा कर रही है, उस समय मंत्री ने पदभार भी नहीं संभाला था. मंत्री पद संभालने के बाद डॉ इरफान अंसारी ने किसी भी संवेदक को अतिरिक्त लाभ या काम नहीं दिया है. अधिकारियों को नियमों और शर्तों का गहन अध्ययन करने का निर्देश दिया गया है. श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा झूठे आरोपों का सहारा लेने के बजाय तथ्यों के साथ राजनीति करे. डॉ इरफान अंसारी ने हमेशा जनहित में पारदर्शी कार्य किया है. भाजपा के खोखले आरोप उनकी बढ़ती लोकप्रियता और जनता के बीच बढ़ते कद से घबराहट का नतीजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel