डकरा. एनके एरिया में बगैर अंतर ईकाई एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किए टीम चयन कर सीसीएल अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भेजने का निर्णय अनुचित है. इस पर प्रबंधन को पुनर्विचार कर अविलंब अंतर ईकाई एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करना चाहिए, ताकि उसमें प्रदर्शन के आधार पर सीसीएल अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया जा सके.यह कहना है एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य गोल्टेन प्रसाद यादव और सुनील कुमार सिंह का.दोनों सदस्यों ने कहा कि सलाहकार समिति की बैठक में यह सहमति बनी थी कि अंतर ईकाई खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने के बाद टीम का चयन किया जाएगा. इस निर्णय के बाद भी जिस तरह से प्रबंधन ने टीम चयन की पहल की है वह समिति सदस्यों को अपमानित करने जैसा है और खेल एवं खिलाड़ियों का मजाक है.दोनों ने मांग की है कि अभी दस दिन से अधिक समय बचा हुआ है इस बीच अंतर ईकाई प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए रिलीज कर दिया जाए ताकि एक बेहतर टीम तैयार हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

