मैक्लुस्कीगंज.
लिटिल विंग्स स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. स्कूल के निदेशक ऋषि गिरि ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और आरती कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. छात्रों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में एक जीवंत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सह संस्थापक व निदेशक ऋषि गिरि ने शिक्षको के निरंतर योगदान के लिए पुरस्कृत किया. समारोह को सफल बनाने में मोहिनी गिरि, हेमंती देवी, किशोरी खेस, नैना कुमारी, अंशु कुमारी, सोनी कुमारी, सायना कुमारी, अमरीन परवीन ने सहयोग किया.फ़ोटो 1 – शिक्षक दिवस मनाते छात्रों, शिक्षकों के साथ निदेशक.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

